[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 13 Oct 2023 12:23 AM IST
कासगंज। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत मक्का तथा बाजरा के विक्रय के लिए राजकीय क्रय केंद्र एक अक्तूबर से संचालित हो गए हैं। इस वर्ष सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य मक्का 2090 रुपये प्रति क्विंटल तथा बाजरा 2500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। मक्का तथा बाजरा की खरीद 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरूण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी क्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरे उपलब्ध हैं। भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से 72 घंटे के अंदर सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जा रहा है। जिले में 7 मक्का व 15 बाजरा क्रय केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि मक्का बाजरा विक्रय के लिए किसान अपना पंजीयन खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट एवं एप के माध्यम से अपने सक्रिय मोबाइल नंबर द्वारा करा लें। जिससे समय से पंजीयन सत्यापित किए जा सकें। मक्का बाजरा क्रय के लिए मंडी समिति कासगंज, सोरोंजी-उझानी मार्ग पर मानपुर नगरिया, सहावर एटा मार्ग पर ग्राम फरौली, अमांपुर-कासगंज मार्ग पर ग्राम रानामऊ, पटियाली मार्ग पर भरगैन, कोतवाली के पास गंजडुंडवारा एवं एटा रोड पर सिढ़पुरा में क्रय केंद्र खोले गए हैं। बाजरा क्रय के लिए कासगंज में 3 तथा सोरों, सहावर, अमांपुर, पटियाली, गंजडुंडवारा, सिढ़पुरा में दो-दो क्रय केंद्र खोले गए हैं। उन्होंन कहा कि किसान किसी भी दशा में समर्थन मूल्य से कम पर व्यापारियों /बिचौलियों को अपना मक्का तथा बाजरा बिक्री न करें। अपनी किसान बही, खसरा, खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा आधार कार्ड साथ लेकर आएं। राजकीय मक्का, बाजरा क्रय केंद्रों पर किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link