[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 23 Apr 2023 12:06 AM IST
कासगंज। जिले में शनिवार को दो मासूम सहित आठ लोग कोरोना संक्रमित निकल आए। सोरों का ग्राम होडलपुर हॉट स्पॉट बन गया। पांच मरीज इसी गांव के संक्रमित निकले हैं। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 76 हो गई है।
जिले में दो दिन से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही थी। बृहस्पतिवार को 3 मरीज कोरोना संक्रमित निकले थे, जबकि शुक्रवार को एक भी मरीज सामने नहीं आया, लेकिन शनिवार को आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आने पर मामले में उछाल आ गया। सोरों के ग्राम होडल पुर में एक परिवार की मां एवं दो बेटी कोरोना संक्रमित निकली। जिसमें एक बेटी 4 साल की है। इसके अलावा इस गांव में एक अन्य 4 साल की बालिका व किशोरी भी कोरोना संक्रमित निकली हैं। पटियाली के रुस्तमपुर में एक वृद्घ एवं नगला तरसी में एक युवक कोरोना संक्रमित निकला। कासगंज शहर की माधोपुरी कॉलोनी में एक वृद्ध् कोरोना संक्रमित निकला। स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय हो है। संक्रमितों को होम आइसोलेट करने के साथ ही दवा की किट प्रदान किया गया है। इसके साथ ही परिजनों एवं संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए। जिले में 5 मरीज स्वस्थ्य हो गए। जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 60 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 16 है। डा. अवधकिशोर सीएमओ का कहना है कि विभाग की टीमों ने 360 लोगों की जांच की। जिसमें 180 एंटीजन जांच की गई। इनमें कोई संक्रमित नहीं मिला। जबकि 180 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।
[ad_2]
Source link