[ad_1]
कासगंज। जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा। तीन महिलाएं कोरोना संक्रमित निकल आई। जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 68 पर पहुंच गया। पांच मरीज स्वस्थ्य हो गए, जिससे अब सक्रिय मरीज 18 रह गए है। लगातार मामले सामने आने के बाद भी लापरवाही कम नहीं हो रही।
विभाग को 15 अप्रैल की भेजे गए सैंपल की आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्राप्त हो गई। जिसमें गंजडुंडवारा के सुजावलपुर एवं बहोटा में एक एक महिला कोरोना संक्रमित मिली। महिलाओं के संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों महिलाओं को होम आइसोलेट कर दिया। महिलाओं को दवा की किट प्रदान की गई। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों एवं संपर्क में आने वाले लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए। सहावर की एक महिला जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में अपना इलाज कराने गई। वहां आरटीपीसीआर जांच में वह कोरोना संक्रमित निकल आई। जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। महिला को अलीगढ़ में भर्ती कर लिया गया। विभाग की टीम ने महिला के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों व संपर्क में आने वाले लोगों के आरटीपीसीआर जांच के सैंपल लिए।
विभाग की टीम ने 852 सैंपल लिए, जिसमें से 426 जांच एंटीजन से की गई। इसमें कोई संक्रमित नहीं मिला। 426 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।
कोरोना के बढ़ते मामले सामने आने के बाद भी लापरवाही कम नहीं हो रही। बाजार में निकलते समय मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे। अस्पतालों पर भी लापरवाही देखने को मिल रही है।
[ad_2]
Source link