[ad_1]
कासगंज। जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने की आस लगाए महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। जिले में लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों को भरने की शासन ने कवायद शुरू कर दी गई है। बालक विकास परियोजना विभाग की ओर से रिक्त पदों का आरक्षण वार डाटा तैयार कराया जा रहा है। पहले चरण में सहायिकाओं के प्रमोशन से पद भरे जाएंगे। जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ताओं की तैनाती नहीं है। लंबे समय से पद रिक्त हैं, जिसका असर जहां गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पुष्टाहार वितरण पर पड़ रहा है। वहीं प्री-प्राइमरी शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। समस्या को देखते हुए शासन के निर्देश पर बाल विकास परियोजना विभाग ने रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। प्रथम चरण में शासनादेश के मुताबिक शर्तें पूरी करने वाली सहायिकाओं काे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। इसके बाद बचे हुए रिक्त पदों पर नए आवेदन लेकर नियुक्तियां की जाएंगी। जिन कार्यकर्ताओं की जिले के भीतर शादी हो गई है उनके पदों को समायोजित किया जाएगा। इसके बाद रिक्त पदों के लिए आवेदन लेकर उनको भरा जाएगा।
सहायिका से कार्यकर्ता पद पर प्रमोशन के लिए प्रमुख शर्तें
– सहायिका की उम्र 50 वर्ष से कम हो।
– सहायिका की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट हो।
– सहायिका पद पर न्यूनतम पांच साल की सेवा पूरी कर चुकी हों।
फैक्ट फाइल
आंगनबाड़ी केंद्र 2445
संचालित 2267
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैनाती 2028
जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों को भरने के लिए आरक्षण निर्धारित किया जा रहा है। प्रथम चरण में सहायिकाओं को प्रोन्नत कर आंगनबाड़ी के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके बाद शेष रिक्त पदों को आवेदन के माध्यम से भरा जाएगा।- कुसुम वर्मा, डीपीओ
[ad_2]
Source link