[ad_1]
कासगंज। जिले में 16 नलकूपों की स्थापना को बजट में हरी झंडी मिली है। जिससे किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याएं नलकूप स्थापित होने वाले इलाकों में कम हो जाएंगी। इसके अलावा बजट में जिले में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। क्योंकि सरकार ने प्राकृतिक खेती के लिए भी बजट में प्रावधान किया है। प्राकृतिक खेती के लिए चयनित 25 जनपदों में यह जनपद भी शामिल है।
जिले में दो डार्क जोन सहावर और कासगंज में निजी नलकूप लगाने पर छूट की घोषणा से निजी नलकूप लगाने का मार्ग प्रशस्त होगा। जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान का भी बजट में प्रावधान किया गया है। जिले में 1700 किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं।
बोले किसान-
– सरकार ने बजट में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान सुनिश्चित कराने के प्रावधान किए हैं। जिससे गन्ना किसानों को राहत मिलेगी। क्योंकि किसानों के द्वारा इस सत्र में बेचे गए गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं मिला है। भुगतान मिलने से किसानों को राहत मिलेगी- हरिओम, दतलाना।
– राज्य सरकार का बजट अच्छा है। सिंचाई के लिए सरकारी नलकूप स्थापित होंगे। वहीं डार्क जोन के इलाकों में निजी नलकूप स्थापित हो सकेंगे। क्योंकि पहले रोक लगी हुई थी। अब यह रोक हट गई है। जिससे किसानों को लाभ मिलेगा- राहुल, नगरिया।
– आत्मनिर्भर कृषक समनवित योजना के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये का बजट पारित किया है। वहीं दलहन और तिलहन के बीच की किट किसान को मुफ्त वितरित की जाएंगी। इससे किसानों को लाभ मिलेगा- राजीव कुमार, सुल्तानपुर
– सरकार ने सिंचाई के लिए जिले में नलकूप के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वहीं प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि क्षेत्र में एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए घोषणाएं दी हैं। इससे प्रगतिशील किसान प्रोत्साहित होंगे और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा- हरिभान सिंह, प्रगतिशील किसान, मेमड़ी।
[ad_2]
Source link