[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 19 Apr 2023 12:17 AM IST
कासगंज। जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के जीर्ण क्षीर्ण हालत में पहुंच चुके 80 विद्यालय भवनों को विभाग ध्वस्त कराएगा। तीन सदस्यीय इंजीनियरों की टीम ने भवनों को ध्वस्त करने के लिए जांच पड़ताल के बाद अपनी संस्तुति दे दी है। भवनों की नीलामी करने के लिए मूल्यांकन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।जिले में 1263 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं। जिनमें 250 भवन ऐसे हैं जो काफी पुराने हो चुके हैं। इन भवनों में से 77 विद्यालय भवनों के कमरे, रसोई, बाथरूम जर्जर पाए जाने पर इनको मरम्मत के लिए चिह्नित कर लिया गया। इन भवनों का जो भी हिस्सा मरम्मत योग्य है उसकी विभाग मरम्मत कराएगा। इसका प्रस्ताव तय कर लिया गया है। 80 विद्यालय भवन ऐसे चिह्नित हुए हैं जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। विभाग ने इंजीनियरों की तीन सदस्यीय टीम के माध्यम से ऐसे भवनों का आकलन कराया। भवनों की रकम आंकी गई। ताकी इनको नीलाम करा दिया जाए। इंजीनियरों की टीम के द्वारा नीलामी की धनराशि निर्धारित करने के बाद विभाग ने भवनों को ध्वस्त कराने की अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही इन भवनों को ध्वस्त कराया जाएगा। ताकी शासन को इन भवनों के स्थान पर नए भवनों का निर्माण करने के लिए प्रस्ताव भेजा जा सके।
ब्लॉकवार जर्जर भवनों की संख्या-
– सोरोंजी – 23
– अमांपुर – 22
– सिढ़पुरा – 16
– कासगंज – 14
– सहावर – 5
जिले के 80 विद्यालय भवन जर्जर चिह्नित हो चुके हैं। इन भवनों को शीघ्र ही ध्वस्त कराया जाएगा। अभी 100 भवन और ऐसे हैं जिनका आकलन होना है। इनमें जो भवन मरम्मत योग्य हैं उनकी मरम्मत करा दी जाएगी। जो भवन पूरी तरह जर्जर हैं उन्हें ध्वस्त करा दिया जाएगा। राजीव यादव, बीएसए।
[ad_2]
Source link