[ad_1]
कासगंज। पेंशन के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे बुजुर्ग, महिलाओं और दिव्यांगजन के लिए अच्छी खबर है। जिले के 4416 आवेदकों के आवेदन संबंधित विभागों ने स्वीकार कर लिए हैं। अब इनको जल्द ही पेंशन का लाभ मिलने लगेगा।शासन से बुजुर्गों और किसानों के लिए वृद्घावस्था किसान पेंशन, पति की मृत्यु के बाद महिला पेंशन और दिव्यांगों के लिए दिव्यांगजन पेंशन योजना संचालित है। शासन से इन योजनाओं के लिए जिले का लक्ष्य निर्धारित रहता है। कभी-कभी तो आवेदकों को एक-एक साल से अधिक समय इंतजार करते हो जाता है।
पेंशन योजनाओं का शासन से इस बार लक्ष्य बढ़ा दिया गया है, जिससे पेंशन पाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए योजना का लाभ पाने का अवसर मिल गया। वृद्घावस्था पेंशन के लिए 2718 आवेदन लंबित चल रहे थे। विभाग ने जांच के बाद इन सभी आवेदनों को स्वीकार कर लिया। महिला पेंशन के लिए 1425 आवेदन लंबित चल रहे थे, इनमें से 1224 आवेदन स्वीकार हो गए। इसी तरह दिव्यांग पेंशन के सभी 474 आवेदन जांच के बाद स्वीकार हो गए। अब इन सभी लोगों को पेंशन मिल सकेगी।
जिले में तीनों योजनाओं के तहत 42436 लोगों को लाभ मिल रहा था। इसमें से जांच के बाद 1756 मृतक व अपात्रों के नाम बाहर हो जाने के बाद यह संख्या घटकर 40680 रह गई थी। अब 4416 नए लोगों के नाम तीनों पेंशन योजनाओं में शामिल हो जाने से लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 45086 हो गई है। जिन आवेदकों के नाम पेंशन की सूची में आ गए हैं वे खुश नजर आ रहे हैं।
फैक्ट फाइल
पेंशन योजना- कुुल लाभार्थी वृद्घावस्थ पेंशन- 13914
महिला पेंशन- 22395 दिव्यांगजन पेंशन-8777
पेंशन योजना के लिए आए आवेदन की जांच करने के बाद जो आवेदन स्वीकार किए गए हैं उनके लिए शीघ्र ही पेंशन मिलने लगेगी। इनके नाम सूची में शामिल कर लिए गए हैं। जिन लोगों के आधार नहीं जुडे हैं उनके आधार सीडिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। -सुधीर पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी
[ad_2]
Source link