[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 02 Nov 2023 12:10 AM IST
कासगंज। प्रधानमंत्री सम्मान निधि की आगामी किस्त दीपावली पर्व पर जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। जनपद के 27000 किसान ऐसे हैं जिनकी ई-केवाईसी, खातों की एनपीसीआई, भूलेख अंकन सहित अन्य प्रक्रियाएं अधूरी हैं। ऐसे में इनके खातों में आगामी 15वीं किस्त नहीं पहुंचेगी। किस्त पाने के लिए शीघ्र प्रक्रिया को पूर्ण कराना होगा।
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति किस्त 2000 रुपये मिलते हैं। यह किस्त वर्ष में तीन बार दी जाती है। इसके लिए बैंक खातों का एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से लिंक होना, किसानों की ई-केवाईसी, भूलेख अंकन की प्रक्रियाएं पूर्ण होना आवश्यक है। जनपद में पोर्टल पर 27000 किसानों की तीनों या कोई एक प्रक्रिया पूर्ण नहीं हैं। ऐसे स्थिति में नवंबर में दीपावली पर आने वाली सम्मान निधि किस्त से यह किसान वंचित रहेंगे। किसानों की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने के लिए कृषि विभाग के द्वारा किसानों को जानकारियां दी जा रही हैं। विभागीय कर्मचारी गांव-गांव पहुंचकर किसानों की ई-केवाईसी करा रहे हैं।
[ad_2]
Source link