[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 13 Dec 2023 12:18 AM IST
कासगंज। जिले में संचालित 17 मदरसों की जांच की जाएगी। शासन के निर्देश पर इन मदरसों की मान्यता सहित अन्य अभिलेख चेक किए जाएंगे। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।मदरसा बोर्ड से मान्यता के लिए मानक निर्धारित हैं। प्रदेश भर में मदरसों की मान्यता, छात्रों के मानक पूरे न होने, संचालित स्थल की भूमि, पढ़ाने वाले शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता मानक के अनुसार नहीं होने आदि की शिकायतें शासन को मिली हैं। इन शिकायतों को देखते हुए मदरसोंं की एक बार पुन: जांंच कराई जा रही है। जिले में शासन से अनुदानित मदरसा तो कोई नहीं है, लेकिन मान्यता के आधार पर जनपद में 17 मदरसे संचालित किए जा रहे हैं। ये सभी मदरसे जांच के दायरे में आएंगे। शासन का पूरा जोर मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को वैज्ञानिक व आधुनिक शिक्षा देने पर है। ऐसे में मदरसों की फिर से जांच कराने का निर्णय लिया गया है। 15 जनवरी से जांच का कार्य शुरू होगा। एक माह में पूरा किया जाएगा। इसके बाद शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी।
[ad_2]
Source link