[ad_1]
जिले के छह स्कूलों में पीएम श्री योजना से होगा कायाकल्प
-बच्चों के आकर्षण के लिए लगाए जाएंगे झूले, भेजी गई धनराशि
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। पीएम श्री योजना के तहत जिले के 8 स्कूलों का चयन किया गया था। इसमें से छह स्कूलों के कायाकल्प के लिए प्रथम फेज में 50-50 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हो गई है। जल्द ही इन स्कूलों में प्राप्त धनराशि से बच्चों के आकर्षण के लिए झूले आदि लगाए जाएंगे। जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा।
बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत जिले के आठ स्कूलों का प्रथम चरण के लिए चयन किया गया है। इन स्कूलों में बच्चों के लिए सुविधाएं स्थापित होनी हैं। प्रथम चरण में चयनित आठ में से छह स्कूलों के लिए शासन ने 50-50 हजार रुपये की धनराशि प्रति विद्यालय के हिसाब से निर्गत कर दी है। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि बजट प्राप्त हो गया है। जल्द ही टेंडर जारी कर चयनित स्कूलों में झूले व अन्य उपकरण की व्यवस्था की जाएगी। बीएसए ने बताया कि योजना के लिए चिन्हित अन्य दोे स्कूलों का प्रस्ताव प्रगति पर है। जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा इससे कि उनके लिए भी जरूरी धनराशि का बजट उपलब्ध हो सके।
बीएसए ने जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वे बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ उनके लिए कायाकल्प व अन्य योजनाओं से व्यवस्थाओं को भी बेहतर बनाना सुनिश्चित करें।
[ad_2]
Source link