[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 06 May 2023 11:01 PM IST
मैनपुरी। नगर पालिका चेयरमैन पद की निर्दलीय प्रत्याशी नेहा गुप्ता ने शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है। इसमें मांग की है कि नगर पालिका चुनाव की निष्पक्ष मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम तथा निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका एसडीएम सदर को उनकी जिम्मेदारी से हटाया जाए। 13 मई को मतगणना की निष्पक्षता केे लिए मतगणना स्थल पर मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाए।ज्ञापन में आरोप लगाया है कि चार मई को मतदान के दिन निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका नवोदिता शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के एजेंट के रूप में काम किया है। प्रत्याशियों की शिकायतों पर कार्रवाई करना तो दूर सुनवाई तक नहीं की है। मतदान केंद्रों पर कब्जा करके फर्जी मतदान के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। कई मतदान केंद्रों पर चार मई को शाम तीन बजे के बाद एसडीएम सदर और सीओ सिटी की फर्जी मतदान के दौरान भूमिका संदिग्ध रही है। फर्जी मतदान के वीडियो तथा फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
ज्ञापन में कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम तथा निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका एसडीएम सदर के अपनी जिम्मेदारी पर रहते हुए निष्पक्ष मतगणना की संभावना नहीं है। उन्होंने मांग की है कि 13 मई को नगर पालिका चुनाव की निष्पक्ष मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम तथा निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका एसडीएम सदर को उनकी जिम्मेदारी से हटाया जाए। मतगणना की निष्पक्षता केे लिए मतगणना की वीडियोग्राफी भी कराई जाए।
[ad_2]
Source link