[ad_1]
11एमएनपी-28-लोधीपुर में चकरोड से कब्जा हटबातीं एसडीएम
– फोटो : MAINPURI
मैनपुरी। जिलाधिकारी और कैबिनेट मंत्री से की गई शिकायतों के बाद बुधवार को एसडीएम ने अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई की। एसडीएम ने मौजा नौनेर के दूल्हापुर में डीएम के नाम अंकित 75 बीघा जमीन कब्जामुक्त कराई। वहीं, पीरपुर और लोधीपुर में चकरोड की जमीन को खाली करवाया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम नवोदिता शर्मा मौजा नौनेर के गांव दूल्हापुर पहुंची। यहां जिलाधिकारी के नाम से गाटा संख्या 647 में अंकित 50 बीघा और गाटा संख्या 655 में अंकित 25 बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। यहां खड़ा हरा चारा कटवा कर गोशाला भेजा गया। यहां हुई कार्रवाई में राजस्व टीम के साथ नायब तहसीलदार मैनपुरी अखिल गोयल, शौर्य राठौर और क्षेत्रीय लेखपाल भानु प्रताप एवं धीरज के उपस्थित रहे। गांव पीरपुर में गाटा संख्या 9 एवं लोदीपुर में गाटा संख्या 157 जोकि चकरोड की जगह थी। उस पर अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए चकरोड डलवाई गई। उक्त चकरोड प्रधान के सुपुर्द करते हुए चेतावनी दी गई कि इस पर अवैध अतिक्रमण कदापि ना हो । यहां कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार मैनपुरी अखिल गोयल और क्षेत्रीय लेखपाल सुमित मौजूद रहे। एसडीएम ने चेतावनी दी कि किसी प्रकार से सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास न किया जाए। कब्जा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही तहसील में चरागाह और चकरोड की जगह को खाली कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link