[ad_1]
Agra News: हादसे में क्षतिग्रस्त स्कूल वाहन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कॉमर्शियल और प्राइवेट वाहनों का प्रयोग स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने में किया जा रहा है। सिकंदरा-बोदला रोड पर सोमवार को बच्चों को स्कूल से लेकर लौटते समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बिना स्कूल वाहन परमिट के प्राइवेट वाहन स्कूल के बच्चों को ढो रहे हैं। उधर, संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हैं। स्कूली वाहन चालक और परिचालक का सत्यापन कार्य अब तक अधूरा है।
सिकंदरा-बोदला मार्ग पर जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसमें स्कूल के बच्चे बैठे थे। वाहन पर किसी भी स्कूल का नाम नहीं लिखा था। यह वाहन संख्या यूपी80बीटी 1111 आरटीओ में कॉमर्शियल वाहन में पंजीकृत है। ऑल इंडिया का परमिट है लेकिन स्कूली वाहन श्रेणी में पंजीकृत नहीं है। ऐसे में यह वाहन स्कूल के बच्चों को कैसे ले जा रहा था, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- भीषण हादसे में छह की मौत: हाथों में बेटे ने तोड़ा दम..फिर टूट गई पिता की सांस, अपनो के शव देख बिलख पड़े परिवार
ताज्जुब है कि आरटीओ के प्रवर्तन दल की टीम को खबर तक नहीं लग सकी। स्कूल में लगे ऐसे निजी वाहनों को लेकर दुर्घटना का पहला मामला नहीं है। दुर्घटना के बाद आरटीओ की तरफ से अभियान चलाए गए लेकिन कुछ दिन बाद सब ठंडे बस्ते में चला गया। पिछले एक साल में स्कूली चालक और परिचालकों का सत्यापन कार्य आरटीओ नहीं कर सका है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: आधी रात को पत्नी के कमरे में था अंजान शख्स, शोर सुनकर पहुंचा पति, नजारा देख छूट गए पसीना
पांच मिनट में मिलता है फिटनेस प्रमाण-पत्र
कॉमर्शियल वाहनों को आरटीओ से पांच मिनट में फिटनेस प्रमाणपत्र मिल जाता है। आरटीओ के प्राविधिक निरीक्षक (संभागीय) वाहनों की फिटनेस जांच करते हैं। इनके पास करने के लिए कोई मशीन या उपकरण नहीं होता है। वाहन को चारों ओर से देखकर उसकी फिटनेस तय कर देते हैं। इस काम में पांच मिनट लगता है। अब बिना मशीनों के कैसे वाहन की फिटनेस जांच हो सकती है। यह खेल कई साल से आरटीओ में चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Video: भाजपा सांसद के बाद विधायक ने बीच चौराहे पुलिस को हड़काया, बोले- वर्दी का ख्याल है नहीं तो यहीं ठोकेंगे
बिना स्कूली वाहन परमिट के स्कूली बच्चों को बैठाया जा रहा है, तो ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूली वाहनों को लेकर जल्द अभियान चलाया जाएगा। -मयंक ज्योति, उप परिवहन आयुक्त
वाहन स्वामी को नोटिस जारी किया जाएगा। बिना स्कूली वाहन परमिट के कैसे स्कूली वाहन में चलाया जा रहा है। इस पर जवाब मांगा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। -केडी सिंह, आरटीओ (प्रवर्तन)
[ad_2]
Source link