[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Dec 2023 12:16 AM IST
कासगंज। एड्स जानलेवा है। यह जानते हुए भी पुरुष इसकी जांच करवाने में लापरवाही बरत रहे हैं। जांच कराने के मामले में वे महिलाओं से पिछड़ रहे हैं। नतीजा उनकी लापरवाही स्वयं के साथ-साथ पत्नी और उसकी होने वाली संतान के लिए खतरा बढ़ा रही है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जनपद में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक एड्स से संक्रमित पुरुषों की संख्या दोगुनी हो चुकी है।एड्स (एक्वार्ड इम्यून डेफिशियेंसी सिंड्रोम) के बढ़ते खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। जिले में एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस ) संक्रमण की जांच के लिए जिला अस्पताल, पटियाली और गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्रोंं पर एआरटी सेंटर बने हुए है। इस सेंटर पर गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच के अलावा आम लोगों की भी निशुल्क जांच की जाती है। एचआईवी की जांच कराने के मामले में जिले के पुरुष अधिक जागरूक नहीं हैं। वर्ष 2022 में जिले में 28 लोगों में एचआईवी संक्रमण पाया गया। वहीं, वर्ष 2023 में यह आंकड़ा बढ़कर 58 पर पहुंच गया। 7411 पुरुषों ने अपनी जांच कराई, जिसमें 36 पुरुषों में एचआईवी संक्रमण पाया गया। वहीं 10885 महिलाएं संक्रमण की जांच कराने एआरटी सेंटर पर पहुंची। इनमें 22 महिलाएं संक्रमित पाई गई।
[ad_2]
Source link