[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 22 Oct 2023 01:19 AM IST
कासगंज। जिले में डेंंगू व मलेरिया का कहर कम नहीं हो रहा। जांच में दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इस तरह से जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 185 हो गई है। जिला अस्पताल में उपचार कराने के लिए मरीजों की कतार लगी रही। बुखार से पीड़ित सहावर के नगाल खान निवासी मुस्कान (19) पुत्री मोहनलाल को परिजन जिला चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने उसके रक्त की जांच कराई। जांच में डेंगू की पुष्टि हो गई। ग्राम नदरई निवासी रामलता (40) को बुखार की शिकायत पर परिजन निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जांच में उसके डेंगू की पुष्टि हुई।
जिला अस्पताल पर सुबह से ही मरीजों की कतार लग गई। ओपीडी बंद होने तक 975 मरीज आए। जिससे पर्चा कांउटर पर लाइन लग गई। मरीजों को पर्चा बनवाने में काफी समय लगा। सबसे अधिक भीड संक्रामक रोग विभाग में रही। 117 मरीज बुखार से पीड़ित होकर आए। चिकित्सकों ने लक्षण के आधार पर इनकी मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू की जांच कराई। इसके अलावा 23 मरीज डायरिया की चपेट में आकर अस्पताल आए। 46 मरीजों को सांस की समस्या रही। इसके अलावा अन्य बीमारियों के मरीज भी रहे।
मौसम का मिजाज इस समय बदल रहा है। मच्छरों का काफी प्रकोप है। मच्छरों से बचाव करें। अन्यथा डेंगू मलेरिया की चपेट में आ सकते हैं- डॉ. संजीव सक्सेना, सीएमएस
[ad_2]
Source link