[ad_1]
\Agra News: जांच टीम को देख उल्टे पांव भागे यात्री, करीब दो सौ बेटिकट धरे गए
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अंतर्गत आने वाले अछनेरा स्टेशन पर टिकट जांच कर रहे रेलवे के अधिकारियों की टीम को देख बिना टिकट घुसे यात्री उल्टे पांव लौट गए। चुपचाप काउंटर के सामने लाइन में लग गए और टिकट खरीद ली। इसके चलते बुधवार को स्टेशन पर करीब 450 टिकट अधिक बिके। अधिकारियों ने यहां नियमों के उल्लंघन करते पकड़े गए 183 यात्रियों से 99501 रुपये जुर्माना वसूला।
रेलवे की वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा और सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने अछनेरा स्टेशन पर बुधवार को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक विशेष जांच अभियान चलाया।
काउंटर से 450 टिकट अधिक बिके
प्लेटफार्म पर टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामनर) और अधिकारियों को देख बिना टिकट के स्टेशन में घुसे कई यात्री तेजी से पीछे की ओर दौड़े और सीधे काउंटर पर पहुंचे और टिकट खरीदने लगे। इससे स्टेशन पर बुधवार को 1150 से अधिक टिकट बिके, जो सामान्य तौर करीब 700 टिकट बिक्री का आंकड़ा रहता था।
102 यात्री बिना टिकट पकड़े गए
प्लेटफार्म व ट्रेनों में चेकिंग के दौरान बिना टिकट के 102 यात्री भी पकड़े गए। इनसे 56865 रुपये जुर्माना वसूला। इनमें से कुछ शौचालय, एसी कोच और पैंट्री कार में छिप गए थे। स्टेशन पर रैपर, केले के छिलके फेंकने और पीक मारने वाले सात यात्रियों पर 700 रुपये जुर्माना लगाया।
इनसे भी वसूला जुर्माना
बिना बुक सामान ले जाने और गलत कोच में सफर करने वाले 70 यात्रियों से 31636 रुपये जुर्माना लिया है। बिना लाइसेंस के सामान बेचने वाले चार अवैध वेंडरों से 10300 रुपये जुर्माना वसूला है। इसके अलावा आगरा मंडल के अन्य स्टेशनों से 1721 यात्रियों से 110045 रुपये जुर्माना लिया है।
[ad_2]
Source link