[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 01 Mar 2023 12:04 AM IST
मैनपुरी। पिछले दो साल से ध्वस्तीकरण के लिए लटके परिषदीय स्कूलों के 136 जर्जर स्कूल भवनों को शीघ्र ध्वस्त किया जाएगा। जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसके लिए शीघ्र जर्जर भवनों की नीलामी कराई जाएगी।
दो साल पहले जिले में जर्जर स्कूल भवनों को चिन्हित किया गया था। बेसिक शिक्षा विभाग ने 189 स्कूलों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई थी। जिस पर जिला प्रशासन ने तकनीकी समिति गठित की थी। जांच समिति ने पिछले महीने 136 जर्जर भवनों को ध्वस्त करने की सहमति दे दी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इनको ध्वस्त नहीं कराया जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की।
इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 136 जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि विद्यालयों की नीलामी के लिए तैयारियां कर दी गई हैं। दो मार्च को 136 स्कूलों को ध्वस्त करने के लिए नीलामी की जाएगी। दो मार्च को ब्लॉक स्तर ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जर्जर भवनों की नीलामी होगी।
किस ब्लॉक में कितने भवन होंगे ध्वस्त
घिरोर- 43
मैनपुरी- 26
कुरावली-21
किशनी- 13
बेवर-11
करहल- 09
जागीर- 08
नगर क्षेत्र- 05
[ad_2]
Source link