[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 19 Oct 2023 12:26 AM IST
सहावर। क्षेत्र के नोपती गांव में बीते चार दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। इसके चलते गांव की बिजली गुल हो गई है। बिजली की आपूर्ति न होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता से इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है। ट्रांसफार्मर जलने के साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को दी। लेकिन कोई सुनवाई न होने से गांव की आपूर्ति चार दिनों से ठप है। बिजली ठप होने से चक्की आदि नहीं चल पा रही हैं। गांव में घरों पर लगे सबमर्सिबल और लोगों की मोबाइलें भी बंद हो चली हैं। सबमर्सिबल न चलने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग पेजल के लिए हैंडपंपों पर आश्रित हो गए हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में दिक्कतें हो रही हैं। लोगों का कहना है कि निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है। जिसके कारण अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता से ट्रांसफार्मर बदलवाकर शीघ्र विद्युत सप्लाई शुरू कराने की मांग की है। मांग करने वालों में नरेश सिंह, झाजन लाल, प्रेमपाल सिंह, दाता राम, मनोज, पप्पू, रामचंद्र सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं।
[ad_2]
Source link