[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 31 Oct 2023 12:31 AM IST
कासगंज। जिले के लिए मंजूर किए गए 3 नए बिजली उपकेंद्रों के निर्माण के लिए जमीन की तलाश पूरी हो गई है। जमीन मिल जाने से शीघ्र ही इनके निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इन उपकेंद्रों के निर्माण पर 98 लाख रुपये का खर्च आएगा। उपकेंद्रों के बनने के बाद करीब 3 लाख लोगों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी। जिले में वर्तमान में लगभग 2.25 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई करने के लिए निगम ने 33/11 केवीए क्षमता के 24 उपकेंद्र बना रखे हैं। इन उपकेंद्रों में बने फीडरों से शहर एवं देहात क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई दी जाती है। कनेक्शनों के लोड के चलते ये उपकेंद्र कम पड़ते हैं, जिससे जिले में बिजली की समस्या बनी रहती है। ओवरलोड की वजह से बिजली उपभोक्ताओं को पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल पाती है, जिससे उपभोक्ता परेशान रहते हैं। उपभोक्ताओं को बिजली संकट से सबसे अधिक समस्या गर्मी या ठंड के मौसम में उठानी पड़ती है। उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति देने के लिए कासगंज तहसील क्षेत्र में तीन नए उपकेंद्र के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी। लगभग आठ माह से इन उपकेंद्रों के निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी। कलेक्ट्रेट के नाम से बनने वाले उपकेंद्र के निर्माण के लिए क्यामपुर में जमीन चिन्हित की गई। इसके अलावा बजीरपुर, भैंसोरा में उपकेंद्र के निर्माण के लिए इन्ही क्षेत्रों में जमीन मिल गई है। जिसके प्रस्ताव भी तैयार हो गए हैं।
[ad_2]
Source link