[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 04 May 2023 12:49 AM IST
मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र के एक गांव में आरोपी जमानत पर छूट कर गांव आया और आतिशबाजी चलाने के साथ ही फायरिंग की। पीड़ित को धमकी दी कि दोबारा बेटी को उठा ले जाएगा। दहशत में आए परिजन ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी। बताया कि आरोपी रूपराम उनकी पुत्री को ले गया था। उक्त मामले में वह जेल भेजा गया था। 26 अप्रैल को वह जमानत कराने के बाद गांव आ गया। वापस आते ही आरोपी ने पहले तो आतिशबाजी चलाई। इसके बाद पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए एलान कर दिया। कहा कि अगर राजीनामा नहीं किया तो वह लड़की को दोबारा उठा कर ले जाएगा। उसके साथ मौजूद प्रेमपाल व श्रीनिवास ने भी धमकी दी। आरोपी द्वारा दी गई धमकी के बाद परिवार दहशत में आ गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link