[ad_1]
कासगंज। जनपद में उर्वरकों की कालाबाजारी न हो इसके लिए तीनों तहसीलों में एक साथ उर्वरकों की दुकानों पर छापे कार्रवाई की गई। इसमें 51 दुकानों पर कृषि विभाग एवं उपजिलाधिकारी की टीम ने निरीक्षण किया। वहीं 10 उर्वरक दुकानदारों के द्वारा निरीक्षण के दौरान दुकान बंद कर चले जाने पर उनके लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह एवं उपजिलाधिकारी प्रेम नारायण ने सहावर तहसील में, जिला कृषि अधिकारी, डॉ. अवधेश मिश्र एवं उपजिलाधिकारी पंकज कुमार ने कासगंज तहसील में एवं अपर जिला कृषि अधिकारी रंजीत कुमार एवं उपजिलाधिकारी कुलदीप कुमार ने पटियाली तहसील में छापामार कार्रवाई की। निरीक्षण में पीओएस (प्वाइंट आफ सेल) मशीन व अभिलेखों के अनुसार उपलब्ध स्टाक का मिलान किया गया। यूरिया उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की जांच की गई। वहीं 15 उर्वरकों नमूने दुकानों से लिए गए।
कार्रवाई के दौरान मै. हरिओम कृषक सेवा केंद्र मोहनपुरा, मै. जयसिंह खाद भंडार अथैया, मै. चाणक्य खाद भंडार अथैया, मै. बीएस ट्रेडर्स अथैया, मै. भारत ट्रेडर्स पथरेकी, मै. आयुष खाद भंडार पथरेकी, मै. मां गायत्री बीज भंडार नदरई, मै. शिवगंगा बीज भंडार नदरई, मै. राजपूत बीज भंडार नदरई एवं कृषि वर्मा खाद बीज भंडार नदरई के दुकानदार दुकानों को बंद कर गए। उनके लाइसेंस निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। मै. मिश्रा ट्रेडर्स कैनाल रोड गंजडुंडवारा, मै. अतुल खाद भंडार मोहनपुर एवं मै. राजबली खाद भंडार मोहनपुर पर अभिलेख अपूर्ण मिलने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र ने बताया कि उवर्रक विक्रेताओं को निर्धारित दर पर ही उर्वरक बिक्री करने, बल्क में बिक्री न करने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई किसान 5 बैग से अधिक उर्वरकों का क्रय करते हैं तो उनकी आवश्यकता के संबंध में कृषि क्षेत्रफल बोई गई फसल आदि पूर्ण जानकारी कर ही उर्वरक देने के लिए निर्देशित किया है।
[ad_2]
Source link