[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 19 Apr 2023 12:19 AM IST
कासगंज। पटियाली के उच्च प्राथमिक विद्यालय रुस्तमपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा मध्याह्न भोजन के चावल को छात्र से बाजार में बिक्री किए जाने के मामले में कार्रवाई की गई है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में विद्यालय में बन रहे भोजन की गुणवत्ता भी खराब पाई गई। साथ ही इंचार्ज प्रधानाध्यापक भी अनुपस्थित मिले। इंचार्ज प्रधानाध्यापक साहब सिंह के द्वारा छात्र से मध्याह्न भोजन के चावल को बाजार में बिक्री कराने का वीडियो वायरल हो गया था। इसके साथ ही ग्राम प्रधान के द्वारा भी एक शिकायती पत्र दिया गया। इसके बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी पटियाली से मामले की जांच कराई। खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका में अंकित पाए गए, लेकिन वह स्वयं विद्यालय में उपस्थित नहीं मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित मिले अन्य शिक्षकों से वीडियो के बारे में जानकारी की, लेकिन कोई भी शिक्षक वीडियो के बारे में कुछ नहीं बता सका। निरीक्षण के समय विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनता हुआ मिला, लेकिन भोजन बच्चों की उपस्थिति के सापेक्ष कम मात्रा में बनाया जा रहा था। भोजन की गुणवत्ता भी खराब थी। इंचार्ज प्रधानाध्यापक को खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट को गबन करने का दोषी पाया गया। वहीं अपने शिक्षण कार्यों के दायित्व के निर्वहन सही ढंग से न करने के दोषी पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी पटियाली की आख्या के बाद बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। उनको प्राथमिक विद्यालय सरसैठ अमांपुर से संबंद्ध किया गया है। वहीं जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल को नामित किया गया है।
– दोषी पाए गए इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित करके दूसरे विद्यालय से संबंद्ध किया गया है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अपनी उपस्थित पंजिका पृथक बनाएंगे और उस पर हस्ताक्षर करेंगे। तथा पूर्व में बनी उपस्थिति पंजिका में अपने नाम के आगे निलंबित अंकित करेंगे। राजीव यादव, बीएसए।
[ad_2]
Source link