[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 21 Apr 2023 12:12 AM IST
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के ग्राम तैयय्बपुर कमालपुर के विद्यालय लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में हंगामा हुआ। छात्र की पिटाई किए जाने का पिता ने आरोप लगाते हुए शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। वहीं शिक्षक का आरोप है कि पिता व अन्य ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंचकर हंगामा व तोड़फोड़ की है। शिक्षकों से भी अभद्रता की गई है।
बुधवार को विद्यालय के छात्र अजीत के पिता राजबहादुर का आरोप है कि विद्यालय के शिक्षक शैलेश ने उसकी मारपीट कर दी। इसकी जानकारी पर जब वह विद्यालय पहुंचे तो उनका पुत्र बेंच पर बेहोश था। मामले की तहरीर उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस को दी। बृहस्पतिवार को विद्यालय खुलने पर वह शिक्षक से मिलने पहुंचे। उनके साथ अन्य ग्रामीण भी थे। शिक्षक शैलेश का आरोप है कि अभिभावक एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पर हंगामा किया। कुर्सी आदि की तोड़फोड़ की है। वहीं अन्य शिक्षकों से भी गाली – गलौज व अभद्रता की है। शिक्षक शैलेश का कहना है कि उसने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। ढोलना कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि विद्यालय में एक बच्चे को मारपीट की गई थी। मामले में छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है। अभी दूसरे पक्ष की कोई तहरीर उन्हें नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link