[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 28 Feb 2023 11:50 PM IST
कासगंज। एक छात्रा की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर मनबढ़ छात्रा को परेशान कर रहे है। छात्रा ने राज्य महिला आयोग से शिकायत की है। आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। पटियाली थाने में केस दर्ज कर आरोपी को चिह्नित करने के लिए जांच की जा रही है।
पटियाली क्षेत्र की छात्रा का फोटो लगाकर इंस्टाग्राम पर की आईडी पर तरह तरह की स्टोरी लगाई जा रही है। जिससे वह काफी परेशान हैं। छात्रा का कहना है कि जनवरी से ही एक अज्ञात युवक उसे परेशान कर रहा है। शिकायत करने पर भी गाली गलौज करते हुए धमकी देता है। छात्रा का कहना है कि परीक्षाओं के दिनों में अज्ञात की हरकतों से वह काफी परेशान हैं। जिस पर उसने मामले की शिकायत महिला आयोग को पत्र लिखकर दी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
महिला राज्य आयोग के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया है। सर्विलांस की मदद ली जा रही है। शीघ्र ही आरोपी को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
– राजकुमार सिंह, थाना प्रभारी, पटियाली।
[ad_2]
Source link