[ad_1]
पटियाली। कस्बे में बाईपास रोड स्थित सेंट केएम इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण को लेकर ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद बल्लभ शर्मा ने समाज में महिला हिंसा ,बढ़ रहे साइबर क्राइम और झूठ प्रकरणों को लेकर छात्राओं को जागरूक किया। वहीं साइबर क्राइम से सावधान रहने को कहा।
हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम को डाॅ. अपर्णा पांडेय, उपपुलिस निरीक्षक प्रदीप मलिक, रितु यादव, मोहम्मद आकिब खां, श्वेता ने संबोधित किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक श्याम किशोर गौर, प्रधानाचार्य केसी वर्मा, सेंट के एम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर शोभित सिंह चौहान, सौरभ चतुर्वेदी, आलोक गौर, दुष्यंत सिंह चौहान, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।
बालिका व महिला खुद को कमजोर न समझें
अमांपुर। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के महदवा गांव के प्राथमिक विद्यालय में ऑपरेशन जागृति मिशन शक्ति के तहत चौपाल लगाई गई। कार्यक्रम में छात्राओं को जानकारी देकर सजग रहने का आह्वान किया गया।
इस दौरान एसआई सोनपाल सिंह ने छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बालिका को कमजोर न समझें। पुलिस महिलाओं और बालिकाओं के लिए हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरुकता संबंधी पत्रक भी वितरण किए गए। इस दौरान महिला हेड कांस्टेबल रश्मि तोमर ने हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान हेड कांस्टेबल नेहा, शैलेंद्र कुमार, अनुरुद्र कुमार, ब्रज गोपाल सिंह, कुमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link