[ad_1]
घिरोर। राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा 2023-24 में कंपोजिट विद्यालय नाहिली विकास खंड घिरोर के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। विद्यालय के आठ छात्र और चार छात्राएं परीक्षा में सफल रहे हैं। विद्यालय के छात्रों की सफलता के पीछे शिक्षक महेंद्र प्रताप और धर्मेंद्र कुमार का सराहनीय सहयोग है। कंपोजिट विद्यालय नाहिली के छात्र विशाल यादव , अजय यादव , मनीष , आदित्य , विष्णु , रोहित शाक्य , यश बघेल और विकास ने सफलता हासिल की। वहीं छात्रा काजल, कोमल, शालिनी और पल्लवी ने सफलता प्राप्त की है। शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह और धर्मेंद्र कुमार का इन छात्र-छात्राओं की सफलता में विशेष योगदान रहा। दोनों ही शिक्षकों ने अतिरिक्त कक्षा संचालन कर निशुल्क शिक्षा देते हुए छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए तैयारी कराई थी। छात्र-छात्राओं की सफलता पर बीएसए दीपिका गुप्ता, बीईओ सुबोध पाठक आदि ने बधाई दी है।
नवादा में सफल छात्राओं का हुआ सम्मान
मैनपुरी। जागीर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय नवादा के छह छात्राओं ने भी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। परीक्षा में सफल साक्षी, शिवी, प्रियांश, शिवानी, शिल्पी और शगुन सफलता हासिल की है। बृहस्पतिवार को प्रधानाध्यापक भुवनेश प्रताप की उपस्थिति में सफल छात्राओं को विद्यालय स्टाफ और पास के स्कूलों से पहुंचे शिक्षकों ने सम्मानित किया।
[ad_2]
Source link