[ad_1]
मैनपुरी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2023 में जनपद मैनपुरी से चयनित कुल 131 छात्र-छात्राओं में से जागीर से 42 ने स्थान बनाया है। सफल छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को बीआरसी पर आयोजित कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी कौशल कुमार ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वास्तव में यह बच्चे हैं जिन्होंने अपनी सफलता से अपने विद्यालय गांव एवं विकास खंड जागीर का नाम रोशन किया है। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अपनी पढ़ाई में और गति लेकर आएं इससे आगे आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा आप अधिक से अधिक सफलता प्राप्त कर सकें। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संरक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है अभिभावक बच्चों को रोज स्कूल भेजें और थोड़ा सा ध्यान दें तो परिणाम निश्चित ही चौंकाने वाले होंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने भी बच्चों का उत्सावर्धन किया। इस अवसर पर प्रेमचंद, राकेश चतुर्वेदी, भुवनेश प्रताप, प्रदीप कुमार वर्मा, मनोज कुमार कश्यप, पवन कुमार, राजपाल सिंह आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link