[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 19 Jun 2023 12:15 AM IST
कासगंज। सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से करीब 600000 की कीमत की 600 ग्राम स्मैक बरामद की है। इसके अलावा 214000 की नगदी 1 मोबाइल तस्कर के पास से बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने तस्कर की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गश्त चेकिंग के दौरान मोहल्ला बड्डू नगर में एक गली में स्मैक की तस्करी करने के लिए उसी मोहल्ले का तस्कर रिजवान खड़ा हुआ था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रिजवान को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर 2:15 बजे पुलिस ने कार्यवाही की। पुलिस टीम ने गिरफ्तार रिजवान के पास 600 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्मैक की कीमत करीब 600000 है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 214000 की नकदी मिली है। जो शायद स्मैक बिक्री की होगी। उससे मोबाइल भी बरामद किया है। मोबाइल डाटा की जांच करने के निर्देश दिए है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने धाराओं में मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर हरि भान सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link