[ad_1]
कासगंज। मौसम का बदलता मिजाज लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। डेंगू लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। गर्भवती महिलाएं तक बुखार की चपेट में आ रही हैं। छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 171 पहुंच गया। तीन मरीज टाइफाइड संक्रमित पाए गए। ग्राम मोहिनी निवासी सरिता (30), आवास विकास निवासी रोहित (22) को बुखार की शिकायत पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने रक्त की जांच कराई, जांच में दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई। कमालपुर की उजमा (22), मरिया (16) को बुखार की शिकायत पर परिजन इमरजेंसी में लेकर आए। जांच में दोनों की प्लेटनेटस कम निकली। इसके बाद दोेनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया। वहीं मनोहर (70) एवं सरिता (60) को सांस में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। गिलोली गंजडुंडवारा निवासी राजेश (48), कासगंज की उम्मेहनी (2), भूड का नगला की वीनेश (15), करसाना अमांपुर निवासी कहकशा (25) को बुखार की शिकायत पर परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जांच में डेंगू की पुष्टि हुई।
जिला अस्पताल पर ओपीडी बंद होेने तक 1511 नए मरीज आए। इससे पर्चा काउंटर पर मरीजों की कतार लग गई। मरीजों को पर्चा बनवाने में काफी समय लग गया। सबसे अधिक भीड़ संक्रामक रोग विभाग में रही। इस विभाग में 240 मरीज बुखार से पीड़ित होकर आए। जिसमें से 70 गर्भवती महिलाएं रहीं। इसके अलावा सांस के 76, डायरिया के 40 मरीज आए।
मेरे सिर में दर्द हो रहा है। चक्कर आ रहे हैं। अस्पताल पर आए हुए एक घंटा सेे अधिक समय हो चुका है। -सावरा, मरीज
मुझे अपना दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाना है। काफी भीड है। रजिस्ट्रेशन हो गया है, अभी चिकित्सक ने जांच नहीं की है। -मगध, मरीज
मुझे 10 दिन से बुखार आ रहा है। काफी इलाज करान के बाद भी राहत नहीं मिली है। जिला अस्पताल पर दिखाने आई हूं। – नीरज, मरीज
मझे कई दिन से बुखार की शिकायत है। बार बार बुखार आ रहा है। चिकित्सक ने रक्त की जांच लिखी है। – अनुज, मरीज
इस समय मौसम का मिजाज बदल रहा है। गर्भवती महिलाएं भी बुखार की चपेट में आ रही है। गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी की आवश्यकता है। – डाॅ. संजीव सक्सेना, सीएमएस
[ad_2]
Source link