[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 02 Dec 2023 06:19 PM IST
चौकी प्रभारी बना रहे समझौते का दबाव
– पीड़ित महिला ने समाधान दिवस में दी शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी
किशनी। गुलरियापुर स्थित एक जमीन संंबंधी मामले में गुलरियापुर निवासी महिला ने चौकी इंचार्ज पर विपक्षियों के साथ मिली भगत का आरोप लगाया। बताया कि उस पर समझौता का दबाव बनाया जा रहा है। शनिवार को पीड़िता ने समाधान दिवस में सीडीओ को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव गुलरियापुर निवासी कृष्णा देवी ने शनिवार को समाधान दिवस में मौजूद सीडीओ को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसके खेत पर रसूखदार ने 495 वर्ग फीट पर नींव भर ली है। इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। एसडीएम के आदेश पर लेखपाल और कानूनगो मौका मुआयना करने गए थे। उसकी जमीन पर कब्जा मिला था। लेखपाल और कानूनगो जब चौकी रामनगर पर कब्जा हटवाने के लिए फोर्स लेने गए। तो चौकी इंचार्ज ने पुलिस बल मुहैया नहीं कराया। महिला ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी उन पर जबरन समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। सीडीओ ने शिकायत मिलने के बाद अधीनस्थ को जांच कर कार्रवाई किए जाने को लेकर निर्देशित किया है।
[ad_2]
Source link