[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र में चोरों ने बंद दुकान और मकान को निशाना बना लिया। मकान से नगदी और गहने। दुकान से फ्रिज के ताले तोड़कर कोल्ड्रिंक, जूस के डिब्बे, दूध और छाछ के पैकेट निकालकर ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं ताजगंज थाना क्षेत्र में फ्लैट के ताले तोड़कर चोर रसोई में रखा सिलिंडर और बर्तन ले गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
दुकान मालिक अर्पित गुप्ता ने बताया कि 29 नवंबर को उन्होंने रात 10 बजे दुकान बंद कर दी। बृहस्पतिवार सुबह देखा तो दुकान के बाहर रखे फ्रिज के ताले टूटे थे। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि रात 2:30 बजे तीन अज्ञात चोर दुकान पर आए थे। पहले दुकान के बाहर जल रहे बल्ब को निकाल कर अंधेरा किया। इसके बाद फ्रिज का ताला तोड़कर करीब 7 हजार रुपये की उसमें रखी कोल्ड ड्रिंक, जूस के डिब्बे, दूध और छाछ के पैकेट निकालकर ले गए। इससे पहले भी चोर दुकान में तीन बार चोरी कर चुके हैं।
फाउंड्री नगर क्षेत्र के भगवती बाग में दो दिन पहले ही चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बना लिया। परिवार के लोग शादी में शामिल होने के लिए गए थे। चोर मेन गेट के ताले तोड़कर गहनों के साथ 65 हजार की नगदी ले गए थे।
ताजगंज थाना क्षेत्र के टीडीआई सिटी निवासी सिराज हुसैन ने बताया कि उनकी बहन अफरोज बेगम भी वहीं 28 नंबर के फ्लैट में रहती है। 30 नवंबर को गार्ड ने बताया कि उनकी बहन के फ्लैट के ताले टूटे हुए हैं। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो चोर रसोई में रखा सिलिंडर के साथ करीब 20 हजार रुपये के स्टील व पीतल के बर्तन ले गए।
ये भी पढ़ें – पुलिस ने खोज निकाला कुत्ता: मालकिन को देख पैरों से लिपटा जर्मन शेफर्ड, फिर जो हुआ…देखने वाले भी हुए भावुक
[ad_2]
Source link