[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 28 Feb 2023 11:51 PM IST
कासगंज। जिले में चोरी, लूट व डकैती के तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर लगाया है। पुलिस अधीक्षक आरोपियों की संपत्ति चिह्नित करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए हैं। एसबीआई बैंक से सूरजभान निवासी गंजडुंडवारा 7 नवंबर 2022 को 40 हजार रुपये निकालकर अपने घर जा रहा थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों में छपट्टा मारकर रुपयों का थैला छीन लिया था। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 8 नवंबर 2022 की सुबह पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी दिनेश शर्मा निवासी अकराबाद अलीगढ़ व पप्पू सोनकर निवासी कानपुर को गिरफ्तार कर लिया। बाद में रामबाबू और झम्मू निवासी अलीगढ़ की गिरफ्तारी हुई। इसमें एक आरोपी पप्पू सोनकर की मौत हो गई। शेष तीन आरोपी जेल में हैं।
जिले में चोरी, लूट व डकैती पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। इसी तहत तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया गया है। सभी की संपत्ति चिह्नित कर जब्त की जाएगी। सौरभ दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, कासगंज।
[ad_2]
Source link