[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 21 Oct 2023 12:41 AM IST
कासगंज। सदर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर दो चोरों को दबोचा। पकड़े गए चोरों की निशान देही पर पुलिस ने चोरी की 11 बाइकें बरामद की। आरोप है चोर बरामद बाइकों को बेचने के फिराक में थे। लेकिन दबोचे गए। पकड़े गए चोरों में दो चोर अलीगढ़ जिले के निवासी है। पुलिस को मिली सफलता का खुलासा एसपी सौरभ दीक्षित ने किया। उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली निरीक्षक हरिभान सिंह राठौर को इस गिरोह के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर निरीक्षक टीम के साथ सहावर गेट रेलवे के पुराने आवासीय इलाके में दबिश दिए। जहां वाहन चोर नरेश निवासी ग्राम हसनपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ एवं राशिद उर्फ संजू उर्फ धोनी निवासी बादशाह नगला थाना छर्रा जिला अलीगढ़ पकड़े गए। पकड़े गए वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 11 बाइकें बरामद कीं। पता चला कि चोर इन बाइकों को अलग-अलग स्थानों से चुराए थे। एसपी ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों को पुलिस ने जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेजा गया। वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जिले की पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जिसके चलते यह भंडाफोड़ हुआ है।
[ad_2]
Source link