[ad_1]
कासगंज। पुलिस ने हापुड़ से चोरी किए गए टेंपो के साथ नदरई गेट से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की है।
पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति लोडर टेंपो बेचने की फिराक में नदरई गेट पर खड़ा है। जानकारी होने पर पुलिस की टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई। पुलिस को देेखकर आरोपी लोडर टेंपो को लेकर जाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया और लोडर टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सलीम निवासी ठंडी सड़क बड्डू नगर बताया। पुलिस ने गाड़ी के बारे में कागजात आदि मांगे। जिसे वह दिखा नहीं सका। उसने बताया कि यह लोडर टेंपो उसके द्वारा हापुड़ से चोरी किया गया था, जिसे वह बेचने के प्रयास में था। कोतवाली प्रभारी वीपी गिरि ने बताया कि चोरी के लोडर टेंपो सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
[ad_2]
Source link