[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 05 Dec 2023 11:22 PM IST
घिरोर।
चोरी का माल खरीदने वाले एक सभासद को थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को जेल भेजा। कुछ दिन पहले शिकोहाबाद रोड स्थित एक मकान से चोरी हुई थी। चोरी का सामान सभासद के कबाडे़ की दुकान से मिला था। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला फर्रास निवासी अशोक कुमार ने कुछ समय पहले शिकोहाबाद रोड पर मकान बनवाया है। वह भेलपुरी का ठेल लगाकर परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। सोमवार की रात शिकोहाबाद रोड स्थित मकान में चोरी की वारदात हुई थी। चोर बाइक, हथठेल, सिलिंडर आदि सामान चोरी कर ले गए थे। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने कब्रिस्तान के पास स्थित कबाड़ की दुकान से चोरी का कुछ माल बरामद किया था। कबाड़ की दुकान वार्ड नंबर सात के सभासद मोहम्मद सिराज की है। पुलिस ने कबाड़ की दुकान से बरामद चोरी का माल जब्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभासद को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। वहां से आरोपी को जेल भेजा गया है।
[ad_2]
Source link