[ad_1]
मैनपुरी। नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए नामांकन पत्रों की जांच को लेकर देर शाम तक असमंजस की स्थिति बनी रही। निर्वाचन अधिकारी/एसडीएम सदर द्वारा जांच के संबंध में कोई भी स्पष्ट निर्णय नहीं दिए जाने से प्रत्याशी और उनके समर्थक सुबह 11 बजे से शाम 7.30 बजे तक नामांकन कक्ष के बाहर बैठे रहे। देर शाम तक अंतिम प्रत्याशियों की सूची चस्पा नहीं की गई थी।नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के लिए भाजपा से संगीता गुप्ता, सपा से सुमन वर्मा, कांग्रेस से आराधना गुप्ता, बसपा से रेखा पांडेय, निर्दलीय पूर्व चेयरमैन साधना गुप्ता, संतोषी मिश्रा, ऊषादेवी, नेहा, रेखा सिंह, सुनीता, पूजा गुप्ता ने नामांकन किए हैं। नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशियों को मंगलवार को सुबह 11 बजे तहसील सदर के नामांकन कक्ष में बुलाया गया था। प्रत्याशी और उनके समर्थक 11 बजे पहुंच गए।
निर्वाचन अधिकारी कुछ समय तक अपने कक्ष में बैठने के बाद वापस चली गई। जांच कार्य नहीं होने से जब अफवाहों का दौर शुरू हुआ तो पूर्व विधायक राजू यादव के साथ सपा के नेता भी नामाकंन स्थल पर पहुंच गए। कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों का जमावड़ा भी होने लगा। जानकारी होने पर भाजपा के नेता भी नामांकन स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी भी रात आठ बजे नामांकन कक्ष का ताला बंद कराकर चली गई। प्रत्याशियों ने बताया कि उनको फोन पर सूचना दे दी जाएगी यह कहकर लौटा दिया गया है। किसी भी अधिकारी का फोन रिसीव नहीं होने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूत्रों की मानें तो एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। नामंकन में उसके अभिलेखों में कमी पाई गई है।
तहसील पहुंचे अधिकारी
नामांकन स्थलों पर मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। दोपहर में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अविनाश कृष्ण सिंह, सीडीओ विनोद कुमार, एडीएम रामजी मिश्रा तहसील सदर पहुंचे। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी/एसउीएम सदर को पूरी पारदर्शिता के साथ प्रत्याशियों की मौजूदगी में ही नामांकन पत्रों की जांच करने के निर्देश दिए।
निवर्तमान चेयरमैन का नामांकन निरस्त करहल की निवर्तमान चेयरमैन सेवनश्री यादव का नामांकन जांच के दौरान निरस्त कर दिया गया है। नगर पंचायत चेयरमैन के लिए सेवनश्री यादव तथा उनके पति पूर्व चेयरमैन संजीव यादव ने भी नामांकन किया है। चेयरमैन पद पर सेवनश्री यादव के अलावा नदीम, सुमन, राकेश के नामांकन भी निरस्त किए गए हैं। अब चेयरमैन पद पर सपा और भाजपाा सहित दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। बरनाहल नगर पंचायत में भी चेयरमैन पद के लिए चार निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किए गए हैं। घिरोर नगर पंचायत में सभासद पद की प्रत्याशी मधू का नामांकन आयु कम होने के कारण निरस्त किया गया है।
[ad_2]
Source link