[ad_1]
मैनपुरी। नाम वापसी के दिन नगर पालिका सहित जिले की दस निकायों में चेयरमैन पद से चार प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं। सभासद पद से 24 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं। नाम वापसी के बाद अब नगर पालिका सहित दस निकायों में चार मई को मतदान होगा। तहसील के नामांकन स्थलों में नाम वापसी के दिन निर्वाचन अधिकारियों के सामने चुनाव नहीं लड़ने वाले आवेदकों ने अपने नाम वापस लिए। नगर पंचायत ज्योंती खुड़िया से चेयरमैन पद की निर्दलीय प्रत्याशी शीला देवी ने नाम वापस ले लिया है। नगर पंचायत भोगांव से निर्दलीय प्रत्याशी मीना शाक्य ने अपना नाम वापस लिया है। नगर पंचायत कुरावली में चेयरमैन पद के प्रत्याशी छुट्टन अंसारी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। वहीं किशनी में निर्दलीय प्रत्याशी संजू यादव ने नामांकन वापस ले लिया। अन्य नगर निकायों में अध्यक्ष पद का कोई नामांकन वापस नहीं हुआ।
सभासद पद के लिए नगर पालिका परिषद में दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं। नगर पंचायत ज्योंती खुड़िया में एक, नगर पंचायत भोगांव में एक, नगर पंचायत घिरोर में दो आवेदकों ने अपने नाम वापस लिए हैं। नगर पंचायत कुरावली में सभासद पद से सात, नगर पंचायत कुसमरा में सभासद पद से एक, नगर पंचायत बरनाहल में सात, नगर पंचायत कुसमरा में तीन सभासद पद के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं।
[ad_2]
Source link