[ad_1]
मुजफ्फरनगर। बैंकों से चेक चोरी कर फर्जी चेक (क्लोन) तैयार करने वाले मास्टर माइंड सहित तीन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम बनाई है। कई स्थानों पर दबिश देने के बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है।
नई मंडी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को तीन शातिरों को पचैंडा रोड पर नसीरपुर वाले मार्ग से तीन आरोपियों दीपक कुमार सैनी, निवासी चावला काॅलोनी थाना बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा, हरिओम यादव, निवासी नंगला खिन्नी थाना पटियाली जिला कासगंज व अंकित, निवासी ग्राम परतापुर थाना पटियाली जिला कासगंज को गिरफ्तार किया था जबकि उनके तीन साथी राजीव सचान, निवासी 34 योगेन्द्र बिहार खड़ेपुर थाना नौबस्ता जिला कानपुर नगर, कुलदीप, निवासी सिकंदराबाद रोड कस्बा व थाना ककोड़ जिला बुलंदशहर व प्रशांत, निवासी धुमरी रोड थाना पटियाली जिला कासगंज अभी फरार है।
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया था कि यह गिरोह बैंकों से चेक चोरी करने के बाद उन चेकों के क्लोन तैयार कर भुगतान प्राप्त कर लेता था। इस गिरोह ने जिले के बैंकों से सवा चार लाख रुपये भुगतान प्राप्त किया था। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि चोरी किए चेक से खाताधारक का नाम हटाने व फर्जी हस्ताक्षर करने में प्रशांत माहिर है। वह कंप्यूटर का ज्ञान रखता है। प्रशांत के अलावा इस गिरोह के पांच सदस्य ज्यादा शिक्षित नहीं है। फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम लगाई गई है। उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। अन्य जनपदों से भी इस गिरोह के बारे में जानकारी की जा रही है कि कहां कहां घटनाएं की है।
[ad_2]
Source link