[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 30 Jan 2023 03:41 PM IST
करहल।
चार बदमाश आगरा से कार की बुकिंग करके लाए। रास्ते में चालक को पीटने के बाद बंधक बना लिया। मोबाइल आदि छीनने के बाद उसे करहल क्षेत्र में फेंक कर भाग गए। घटना जनपद फिरोजाबाद क्षेत्र की बताई जा रही है।
आगरा के नूर की बगीची इंदिरापुरी निवासी मोहम्मद कादिर अपनी कार को टैक्सी के रूप में खुद ही चलाता है। शनिवार की सुबह चार लोग उसकी कार को बुक कर के लाए थे। कार जब जनपद फिरोजाबाद में पहुंची, तभी कार में बैठे चार बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए चालक कादिर को पीटना शुरू कर दिया। उसे बंधक बना लिया और एक बदमाश कार को चलाने लगा। बदमाशों ने जेब में रखा मोबाइल, 650 रुपये नकद भी छीन लिए। थाना क्षेत्र में गांव गंभीरा के पास चालक को फेंक कर चले गए। कादिर ने थाना करहल पुलिस से संपर्क कर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटनास्थल जनपद फिरोजाबाद का है, फिर भी चालक से मिले हुलिया आदि के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link