[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 19 Jun 2023 12:29 AM IST
कासगंज। कासगंज एटा मार्ग पर ग्राम कुरामई के समीप एक ई-रिक्शा चालक की मारपीट कर बदमाश उसके ई-रिक्शा व नकदी को लूट कर ले गए। वहीं गंभीर हालत में ई-रिक्शा चालक को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नदरई निवासी मुनेश (30) ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। उसके भाई बबलू ने बताया कि शनिवार की रात्रि लगभग 9 बजे उसे बदमाश सवारी बनकर उसके ई-रिक्शा में बैठे। वह उसे एटा रोड पर ले गए। रास्ते में बदमाशों ने उसकी मारपीट कर की। वहीं उसके ई-रिक्शा को लूट लिया। उसके पास मौजूद नकदी को छीन लिया। उसे पीछे से आ रही कार में उसे डालकर उसे घायल अवस्था में कुमरामई के समीप फेंक गए। वहीं पर कार को भी छोड़ गए। जब लोगों ने उसे घायल अवस्था में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। भाई बबलू ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link