[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 13 Dec 2023 12:08 AM IST
कासगंज। सहकारिता विभाग ने सहकारी समितियों के लिए बफर से यूरिया की आपूर्ति आरंभ कर दी है। 860 मीट्रिक टन यूरिया को रिलीज कराया गया है। इसमें से 400 मीट्रिक टन यूरिया समितियों को भेजी जा चुकी है। आपूर्ति होने से खाद की कमी से परेशान रहने वाले किसानों को काफी राहत मिलेगी।किसान इस समय गेहूं, मटर, आलू, सरसों सहित अन्य फसलों में यूरिया लगा रहा है। इसके चलते यूरिया की मांग बढ़ी है। रैक आने पर जिले को 1500 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति मिली थी, जिससे समितियों को भेजा गया। इस खाद में से कई समितियों पर खाद समाप्त हो गई। किसानों के सामने दिक्कत आ गई। सहकारिता विभाग अपने पास अलग से स्टॉक रखता है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर इस स्टॉक में से खाद को निकाल कर समितियों को भेजा जा सके। विभाग के बफर में 2700 मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक है। इस स्टॉक में से 860 मीट्रिक टन खाद को विभाग ने जिलाधिकारी से रिलीज करा लिया। इस खाद को समितियों पर भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
[ad_2]
Source link