[ad_1]
मैनपुरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए जिले में 288 कॉलेज केंद्र बनाए गए हैं। पिछले चार दिनों से प्रयोगात्मक परीक्षाएं चल रही हैं। चार दिन गुजरने के बाद तक 50 प्रतिशत केंद्रों पर भी परीक्षक नहीं पहुंचे हैं जिसके चलते प्रधानाचार्य और परीक्षार्थी परेशान हैं।
यूपी बार्ड इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए विभाग ने 21 से 28 जनवरी तक मैनपुरी जनपद में प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संचालन के निर्देश दिए हैं। परीक्षाओं के लिए जिले में 288 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षकों की तैनाती ऑनलाइन की गई है। कॉलेजों के प्रधानाचार्य अपने कॉलेज की आईडी पर परीक्षकों के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। जिले में 1290 परीक्षकों की तैनाती की गई है। विभागीय सूत्रों की मानें तो अब तक 600 परीक्षक ही जिले में प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिएं पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में परीक्षक ऐसे हैं जो अपना मोबाइल नहीं उठा रहे हैं जिससे प्रधानाचार्यों को उनके संबंध में सूचना भी नहीं मिल पा रही है। 16 फरवरी से लिखित परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। छात्र चिंतित हैं कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं समाप्त हों तो वे लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट सकें। ऐसे में प्रधानाचार्यों के साथ ही छात्र भी परेशान हैं। इस संबंध में प्रधानाचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क कर रहे हैं तो बताया जा रहा है कि परीक्षकों के नंबर पर संपर्क करें बात होने पर बताए यदि कोई आने से मना कर रहा है तो उसकी सूचना दें।
नौ कॉलेजों ने बताया परीक्षकों ने आने में जताई असमर्थता
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को नौ कॉलेजों ने पत्र भेजकर सूचना दी है। पत्र में कहा गया है कि उनके यहां के लिए आवंटित परीक्षकों ने प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए आने में असमर्थता जताई है। प्रधानाचार्यों ने मांग की है कि उनके यहां के लिए दूसरे परीक्षकों की तैनाती की जाए।
प्रयोगात्मक परीक्षा का मांगा शेड्यूल
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षाओं की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम प्रभारी ने जिले में प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर कहा है कि वे 25 जनवरी से 28 जनवरी तक अपने यहां आयोजित होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाओं का शेड्यूल उपलब्ध कराएं जिससे कि सेक्टर प्रभारी और सचलदल निरीक्षण कर सके और उच्चाधिकारियों को जानकारी भेजी जा सके।
कुछ कॉलेजों ने जानकारी दी है कि उनके यहां के लिए नियुक्त परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए नहीं आ रहे हैं। अन्य प्रधानाचार्य भी जानकारी दें जिनके यहां परीक्षक आने से मना कर रहे हैं। इस संबंध में परिषद कार्यालय को पत्र भेजकर जानकरी दी जा रही है। शीघ्र ही दूसरे परीक्षकों की तैनाती की जाएगी।
मनोज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link