[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 08 Jun 2023 12:10 AM IST
कुरावली।
कस्बा निवासी एक युवती बुधवार की शाम थाने पहुंची। उसने प्रभारी निरीक्षक को बताया कि वह अभी पढ़ना चाहती है। लेकिन चाचा ने उसकी शादी की तारीख तय कर दी है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर ने जांच शुरू कर दी है।
एक युवती शबनम बुधवार की शाम थाने पहुंची और प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार से कहा कि उसके चाचा जबरन उसकी शादी करना चाहते हैं। बताया कि वह एक महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसके पिता दिल्ली में रह कर मजदूरी करते हैं। वह अभी और पढ़ना चाहती है, अभी शादी करने का कोई इरादा नहीं है। चाचा वीरपाल ने 30 जून को उसकी शादी भी तय कर दी है। उसे घर से आज निकलने का मौका मिला तो उसने थाने आकर शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने महिला सेल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं युवती को आश्वासन दिया है कि उसकी मर्जी के बिना कोई शादी नहीं करा सकता।
लड़के की प्रेमिका कर लेगी खुदकुशी
महिला कांस्टेबल ने जब युवती से बातचीत की तो एक और बात सामने आई। युवती ने बताया कि जिस युवक से शादी तय हुई है। उसकी एक प्रेमिका है। वह मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान कह रहा था कि अगर तुमने शादी कर ली, तो उसकी प्रेमिका खुदकुशी कर लेगी। ऐसे में युवती भला दूसरी लड़की का जीवन बर्बाद कैसे कर सकती है।
[ad_2]
Source link