[ad_1]
सहावर (कासगंज)। कस्बा के बोंदर रोड से तीन किशोर दोस्त बृहस्पतिवार की सुबह से लापता हो गए। वह घर से सोरोंजी घूमने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। मामले में पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें एसओजी, सर्विलांस, थाना पुलिस एवं सहावर थाना प्रभारी की गठित की गई हैं। पुलिस तीनों दोस्तों की तलाश में जुटी है। सीओ सहावर डीके पंत पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार की सुबह राजकुमार (14), रवि (13) व पारस (14) निवासी बोंदर रोड सोरोंजी की कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक तीनों जब वापस नहीं आए तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने जब उनसे मोबाइल पर बात करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ था। इस पर उनकी चिंता और बढ़ गई। तीनों दोस्तों के परिजनों ने उनके मित्रों एवं अन्य रिश्तेदारी आदि में भी उनके बारे में पता किया, लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा। बच्चों के न मिलने से परिजन परेशान हैं।
परिजनों ने तीनों दोस्तों के लापता होने की तहरीर पुलिस को दी। मामले में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। तीन किशोरों के लापता होने के मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए टीमें गठित की हैं। जो उनकी तलाश में जुटी हैं।
लापता हुए किशार राजकुमार का इस्लामियां इंटर कॉलेज के पास एक दिन पूर्व ग्राम नगला जमाल के बच्चों से झगड़ा हुआ था। जिसमें अध्यापकों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया था। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।
थान प्रभारी अनिल दोहरे ने बताया कि रवि इस्लामियां इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है। वह पढ़ने में भी अच्छा नहीं हैं। उसकी परीक्षाएं 3 अप्रैल से शुरु हो रहीं हैं। आशंका जताई जा रही है कि परीक्षा के भय से वह अपने दोस्तों को लेकर कहीं चला गया है। पुलिस तीनों किशोरों की तलाश में जुटी हैं।
किशोरों को सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। जिसमें एसओजी, सर्विलांस, थाना प्रभारी अमांपुर तलाश में जुटी हैं। मामले की निगरानी सीओ सहावर डीके पंत के द्वारा की जा रही है। – पुलिस अधीक्षक, सौरभ दीक्षित।
[ad_2]
Source link