[ad_1]
मैनपुरी। ज्योंती रोड बाईपास मार्ग पर स्थित एक घर में सो रहे वृद्ध को बुधवार की रात सांप ने डस लिया। जानकारी होने के बाद आननफानन परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।
कोतवाली क्षेत्र में ज्योंती रोड बाईपास नई बस्ती निवासी शिवराम पांडेय (65) बुधवार की शाम खाना खाने के बाद सो गए थे। देर रात घर में घुसे एक सांप ने वृद्ध को डस लिया। सांप के डसते ही वृद्ध की चीख निकल गई और वह जाग गए। अन्य परिजन भी वहां आ पहुंचे। सांप के डसने की जानकारी होते ही घर में अफरातफरी मच गई। शिवराम को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजन से घटना के बारे में जानकारी ली। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
[ad_2]
Source link