[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 16 Jul 2023 12:09 AM IST
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर माफी में एक मकान में चोरों ने नकबजनी कर आभूषण व नकदी चोरी कर ली गई। खाली बक्सा व कपड़े पास के ही एक खेत में पड़े मिले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। घटना की तहरीर मकान स्वामी ने पुलिस को दी है।
ग्राम रहमतपुर माफी निवासी मुन्नालाल अपने परिजन के साथ शुक्रवार की रात मकान में सो रहे थे। रात में उनके दूसरे कमरे में चोरों ने नकबजनी कर घुस गए। उनके द्वारा जिस कमरे में सभी लोग सो रहे थे उसकी कुंडी लगा दी। इसके बाद चोर कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए। वे बक्सा अपने साथ ले गए। जिसे बाद में उन्होंने पास के ही खेत में खोलकर उसमें रखा सामान निकाल लिया और खाली बक्से को वहीं छोड़ कर भाग गए।
सुबह मदद के लिए गुहार लगाने पर पड़ोसियों ने उनके कमरे की कुंडी खोली। सुबह खेतों में जब लोग निकले तो बक्सा वहां पड़ा मिला। मामले की जानकारी पर पुलिस ने पहुंचकर मौके का मुआयना किया। मुन्नालाल का कहना है कि चोर उसके मकान से 1.8 लाख रुपये की नकदी व आभूषण आदि चोरी कर ले गए हैं। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि चोरी की तहरीर मिल गई है। रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link