[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 27 Feb 2023 12:35 AM IST
कासगंज। क्षेत्र के ग्राम नगला अस्तल में दो दिन पूर्व घर में घुसकर युवक पर तमंचा की बट व सरिया आदि से जानलेवा किया गया। हमला करने के मामले में पत्नी ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस उपाधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश थाना प्रभारी को दिए हैं। नगला अस्ताल में 24 फरवरी की रात गांव निवासी यशपाल अपने घर पर था। तभी गांव के ही अशोक कुमार, महारानी, हृदेश, कृष्णा एवं दो अन्य उसके घर में घुस आए। उसकी पत्नी राजबाला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति को तमंचों की बटों, सरिया आदि से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। पत्नी की चीख पुकार पर अन्य ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। युवक की पत्नी राजबाला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने युवक का चिकित्सीय परीक्षण कराया। सीओ सिटी अजीत चौहान ने कोतवाली प्रभारी वीपी गिरि को सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।
[ad_2]
Source link