[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 25 Mar 2023 12:01 AM IST
कासगंज। गंजडुंडवारा क्षेत्र के धारिकपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में घुसकर विरोधियों ने पथराव किया। इस घटना में महिला गंभीररुप से घायल हुई। मामले में महिला के पति ने गांव के ही लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
धारिकपुर गांव निवासी लक्ष्मी 17 मार्च को अपने घर में काम कर रही थी। तभी गांव निवासी अनेक सिंह, प्यारेलाल व किशन चंद्र वहां पहुंच गए। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उस पर पथराव कर दिया। महिला का आरोप है कि आरोपियों के द्वारा किए गए पथराव में उसे गंभीर चोटे आई। उसकी चीख पुकार की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों एकत्रित होने लगे। इस पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मामले में महिला के पति बाबूराम ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाने में पथराव और मारपीट किए जाने की धाराओं में रिपोर्ट किया है।
कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link