[ad_1]
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के एक गांव में घर के पीछे शराब की भट्ठी संचालित कर कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। 10 लीटर तैयार की गई कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए।
होली पर्व पर कच्ची शराब को खपाने के लिए कच्ची शराब को ग्राम फिरोजपुर निवासी चोबसिंह अपने घर के पीछे भट्ठी संचालित कर बना रहा था, जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर शराब बना रहा आरोपी मौके से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक केन में रखी तैयार की गई कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद लिए। वहीं, मौजूद लहन को नष्ट कर दिया गया। बरामद शराब लगभग 10 लीटर है।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि शराब की भट्टी संचालित कर शराब तैयार कर रहे आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link