[ad_1]
घिरोर।
गांव फैजपुर और गढ़िया की महिलाओं का जीवन शराब ने तबाह कर रखा है। शुक्रवार को महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए ठेका हटवाए जाने की मांग की। कहा कि घर का राशन बेच कर पति शराब पी लेते हैं, कम उम्र के बच्चे भी शराब पीना सीख रहे हैं। परियोजना अधिकारी से शिकायत करने के साथ ही डीएम से समस्या का निदान करने की मांग की है।
विकासखंड घिरोर क्षेत्र के गांव फैजपुर और गढ़िया में शराब के ठेका पर सुबह होते ही पीने वालों की भीड़ जमा होने लगती है। कोई पीकर घर जाकर पत्नी को पीटता है तो कोई दोबारा पीने की जुगाड़ करने के लिए घर का राशन ही बेच देता है। शराब की इस बुरी लत से प्रभावित हो रहीं महिलाओं ने शुक्रवार को मोर्चा खोल दिया। प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव गढ़िया में स्थित शराब का ठेका है, यहां कम उम्र के बच्चे शराब पीने के आदी हो रहे हैं। जिस दिन राशन का वितरण होता है तो शराबी राशन को बेच कर शराब खरीद लेते हैं। विरोध करने पर महिलाओं को बुरा भला कहते हैं। शकुंतला देवी ने बताया कि गांव में शराब ठेका होने की वजह से सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को है। ठेका को गांव से हटवा कर आबादी से दूर किया जाना चाहिए। ताकि बच्चे शराब की इस लत से दूर रहें। महिलाओं द्वारा परियोजना अधिकारी से शिकायत करने के साथ ही डीएम से भी इस समस्या पर ध्यान देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मुन्नी देवी, प्रेमलता, ममता देवी, सुखदेवी, आशा, विकास कुमार, धीरेंद्र कुमार, शिव रतन, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link